जदयू हुई बेहद कमजोर..... उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान

एक तरफ जदयू को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने की बात की जाती है। तो वहीं दूसरी तरफ अब पार्टी के लोग ही यह मानने लगे हैं कि पहले की तुलना में पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है। आपको बता दे की जदयू वह पार्टी नहीं रही, जो कभी नंबर एक की पार्टी होती थी। यह कबूलनामा भी किसी और ने नहीं, बल्कि खुद पार्टी के संसदीय बोर्ड के चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने किया है।उपें

जदयू हुई बेहद कमजोर..... उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान

Nbc24 desk - एक तरफ जदयू को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने की बात की जाती है। तो वहीं दूसरी तरफ अब पार्टी के लोग ही यह मानने लगे हैं कि पहले की तुलना में पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है। आपको बता दे की जदयू वह पार्टी नहीं रही, जो कभी नंबर एक की पार्टी होती थी। यह कबूलनामा भी किसी और ने नहीं, बल्कि खुद पार्टी के संसदीय बोर्ड के चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने किया है।उपेंद्र कुशवाहा ने माना है कि जदयू पहले की तुलना में आज कमजोर हुई है। 2020 के चुनाव के बाद से पार्टी की स्थिति खराब हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जब मैं पार्टी मे शामिल हुआ तो मेरी कोशिश थी कि मैं पार्टी को फिर से नंबर एक बना सकूं, लेकिन मुझे इतनी कामयाबी नहीं मिल सकी। जिसका अफसोस मुझे है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे यकीन है कि नीतीश कुमार पार्टी की स्थिति को फिर से वैसी ही मजबूती प्रदान करने में कामयाब होंगे। जदयू नेता ने कहा कि नीतीश जी फीजिशियन भी है, सर्जन भी हैं, लंबे समय से राजनीति का अनुभव भी हासिल है, ऐसे में वह पार्टी का बेहतर इलाज कर सकेंगे।